चंदौली: पूर्व मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सब्जी और फल विक्रेतओं के धरना प्रदर्शन के समर्थन में मुगलसराय पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मिशन 2022 का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए परमाणु बम बना रह हूं.
ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस देश में दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक बहुत परेशान हैं. दलित को इलेक्ट्रान, पिछड़ा को प्रोटान और अल्पसंख्यक को न्यूट्रान की संज्ञा दी और कहा कि इलेक्ट्रान प्रोटान और न्यूट्रान मिलाकर परमाणु बम बना रहे है. 2022 में इस बम से सत्ता तक पहुंचेंगे. वहीं एमपी में पॉलिटिकल क्राइसिस पर बात करते हुए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कोरोना भय दिखा कर विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के लिए कोरोना से ज्यादा खतरनाक भाजपा है. देश में बढ़ रहे निजीकरण पर बीजेपी सरकार प्रधामनंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि देश नहीं बिकने दूंगा. लेकिन बीजेपी की सरकार में निजीकरण बढ़ा है, रेलवे निजी हाथों में जा रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम विभाग निजी हाथों में जा रहा है. सरकार सरकारी तंत्र को प्राइवेट करने की साजिश कर रही है. वहीं देश ही नहीं दुनिया भर में भय का पर्याय बन चुके कोरोना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कोरोना कोई समस्या नहीं है. गांधी जी ने स्वछता की बात कही थी, उसी को आजमाने की जरूरत है, कोई बड़ी समस्या नहीं है. देश के लिए कोरोना से खतरनाक बीजेपी है. यहीं नहीं उन्होंने कोरोना पर चुटकी लेते हुए कहा ओमप्रकाश राजभर आ गया है सियासी तापमान बढ़ने लगा है. एक हफ़्ते में इसका प्रकोप खत्म हो जायेगा.