उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली:ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर कसा तंज, लगाये कई आरोप

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चंदौली से रामगोविंद प्रजापति को नया प्रत्याशी घोषित किया है. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी पूर्वांचल की 30 सीटों में से सिर्फ 3 सीटें जीत पाएगी.

ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधा

By

Published : Apr 23, 2019, 12:03 AM IST

चंदौली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज चंदौली के सकलडीहा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं कार्यकर्ताओं को एक नया नारा भी दिया कि, नून रोटी खाएंगे भाजपा को हरायेंगे. उन्होंने बीजेपी पर अपनी पार्टी को समाप्त करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.

ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधा.

बीजेपी पर बरसे ओमप्रकाश राजभर........

  • प्रकाश राजभर ने बीजेपी की ओर से आजमगढ़ में अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ को टिकट देने पर चुटकी लेते हुए कहा, यह सूरज को दीपक दिखाने के समान है.
  • ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि, बीजेपी पूर्वांचल की 30 सीटों में से सिर्फ 3 सीटें जीत पाएगी, यदि 4 सीट आ गई तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
  • वहीं योगी सरकार में राज्यमंत्री अनिल राजभर पर बयान देते हुए उन्हें राजनीति में बच्चा करार दिया. उन्होंने कहा कि, अनिल राजभर पार्टी का गुलाम है, वह मदारी के बंदर के समान है.
  • ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश व मायावती की पूर्ववर्ती सरकार को योगी की वर्तमान सरकार से बेहतर बताया.
  • ओमप्रकाश राजभर ने चंदौली से अपने घोषित प्रत्याशी को बदलने के लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया, कहा बैद्यनाथ राजभर भाजपा का दूत है. उनकी जगह रामगोविंद प्रजापति को नया प्रत्याशी घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details