चंदौली : जिले में भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति की अध्यक्षता में सोमवार को साहित्यकार और लेखक संतराम प्रजापति की जयंती मनाई गई. इसमें भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कुम्भार समाज के महापुरुषों के इतिहास को इतिहासकारों ने लिखने का कार्य नहीं किया. साथ ही उन्होंने भाजपा को भारतीय झूठ पार्टी करार दिया.
'2022 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे'
उन्होंने कहा कि भाजपा देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने पिछड़े और दलित समाज में जन्मे महापुरुषों के इतिहास को मिटाने का कार्य किया. यह लोग नहीं चाहते कि पिछड़ी जाति में जन्मे महापुरुषों की जयंती को धूमधाम से मनाया जाए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बना सकते हैं, तो इनको उखाड़ कर फेंक भी सकते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में इनको उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.