उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, दो घायल - ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

चंदौली में बुधवार को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए.

चंदौली में सड़क हादसा
चंदौली में सड़क हादसा

By

Published : Dec 30, 2020, 8:39 PM IST

चंदौली: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास बुधवार को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

जिला अस्पताल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा

सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी किशन कुमार अपनी पत्नी बबिता, सास जमवंता देवी को पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल से दवा दिलाकर वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह लीलापुर गांव के पास पहुंचा. ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए. घटना के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्धा जमवंता देवी को रौंदते हुए सैयदराजा की ओर भाग निकला. घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे सैयदराजा के पास धर-दबोचा और सैयदराजा पुलिस के हवाले कर दिया.

मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सदर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही घायल किशन के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details