भदोही: जिले के लिए अच्छी खबर आई है. लंबे समय से अटके राज्य की गेस्ट हाउस निर्माण के जल्द होने की उम्मीदों को बल मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है. राजस्व विभाग ने ज्ञानपुर की पुरानी तहसील में स्थित ढाई बीघा जमीन को गेस्ट हाउस के लिए चयनित किया है. शासन को पत्रावली भेज दी गई है. साथ ही लोक निर्माण विभाग को रजिस्ट्री हुआ धन अवमुक्त (रिलीज्ड) होने के बाद निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीदें हैं.
सीएम योगी ने की थी अपील
ज्ञानपुर के पास कोई ऐसा गेस्ट हाउस नहीं था, जिसमें राजकीय नेताओं, मंत्रियों को रोका जा सके. सुविधाओं की कमी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में आधुनिक और सुविधाओं से लैस राजकीय गेस्ट हाउस के निर्माण की मांग वर्ष 2018 से ही शुरू हो गई थी. 3 जून को जनपद दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ से सत्ता में जुड़े नेताओं, पदाधिकारियों ने इसे बनाने की अपील की थी. इस पर उन्होंने तत्कालीन डीएम से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा था.