चंदौली: जिले में मुर्गियों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी मुर्गियों को जहर देकर मार दिया है. पीड़ित न्याय के लिए मरी हुई मुर्गियों को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया.
मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव का है. यहां के रहने वाले सोहन सोनकर ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह गांव के ही एक दबंग के धान की खेत में मुर्गियां चरने के लिए चली गई थीं, जिसको लेकर दबंग और उसमें कहासुनी हो गई थी. दबंग व्यक्ति ने आटे में जहरीला पदार्थ खिलाकर 9 मुर्गियों को उसके दरवाजे पर ही मार दिया.