उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: मुर्गियों की हत्या में इंसाफ के लिए कोतवाली पहुंचा शख्स - police station

यूपी के चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी एक शख्स न्याय की गुहार लगाते हुए कोतवाली पहुंचा. यह शख्स अपने साथ एक बोरे में 9 मरी हुई मुर्गियों को लेकर थाने गया था. उसने गांव के ही एक व्यक्ति पर इन सभी मुर्गियों की हत्या का आरोप लगाया है.

chandauli news
इंसाफ के लिए थाने पहुंचा शख्स

By

Published : Oct 1, 2020, 4:45 PM IST

चंदौली: जिले में मुर्गियों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी मुर्गियों को जहर देकर मार दिया है. पीड़ित न्याय के लिए मरी हुई मुर्गियों को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया.

मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव का है. यहां के रहने वाले सोहन सोनकर ने आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह गांव के ही एक दबंग के धान की खेत में मुर्गियां चरने के लिए चली गई थीं, जिसको लेकर दबंग और उसमें कहासुनी हो गई थी. दबंग व्यक्ति ने आटे में जहरीला पदार्थ खिलाकर 9 मुर्गियों को उसके दरवाजे पर ही मार दिया.

मुर्गियों की हत्या किए जाने के बाद नाराज शख्स न्याय की गुहार लगाने सदर कोतवाली पहुंचा. पीड़ित ने बताया कि मुर्गी पालन ही उसका मुख्य व्यवसाय है. मुर्गियों के अंडे बेचकर ही वो अपने परिवार का पालन पोषण करता है. गांव के दबंगों ने उसकी मुर्गियों को ही मार दिया है, जिसकी कीमत छह हजार के करीब है. उसने थाना प्रभारी से मामले में न्याय गुहार लगाई.

मामले में पुलिस का कहना था कि प्रकरण संज्ञान में आया है. पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details