उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत - चंदौली में वृद्ध की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक व्यक्ति की हादसे में मौत से गांव में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम हाउस तक में गांव वालों की भीड़ रही.

चंदौलीः
चंदौलीः

By

Published : Jun 1, 2021, 2:47 AM IST

चंदौलीः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव समीप सोमवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ही नरसिंह पुर निवासी राम जनम राम (65) अपने गांव से किसी काम से सिरसी गांव में जा रहे थे. इस दौरान वो जैसे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. जब तक लोग अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः खेत में ही सूख गई किसानों की फसल

पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो ग्रामीणों की भी भारी भीड़ जमा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details