उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में उतराते मिला वृद्ध का शव, हत्या कर फेंके जाने आशंका - चंदौली लेटेस्ट क्राइम न्यूज

चंदौली के बबुरी कस्बा में तालाब में एक वृद्ध का शव मिला. मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए पाए गए. इसके चलते हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

etv bharat
तालाब में उतराते मिला वृद्ध का शव

By

Published : Feb 25, 2022, 11:13 AM IST

चंदौली: बबुरी कस्बा में शुक्रवार की सुबह तालाब में वृद्ध का शव मिला. मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए पाए गए. इसके चलते हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि बबुरी कस्बा निवासी राधेश्याम तिवारी शुक्रवार की भोर टहलने के लिए निकले थे. लेकिन काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ लोगों ने तालाब में एक शव उतराते देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव की शिनाख्त कराई. वृद्ध के हाथ-पैर बंधे हुए थे. लोगों के मुताबिक हत्या करने के बाद, हाथ-पैर बांधकर शव तालाब में फेंक दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें-7 दिन से लापता महिला पुलिसकर्मी का लखनऊ में मिला शव, हत्या की आशंका

मामले में थाना प्रभारी बबुरी ने बताया कि तालाब में वृद्ध का शव मिला है. उनके हाथ-पैर रस्सी बंधे थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details