चंदौलीः डीडीयू मंडल के चंदौली व सैयदराजा स्टेशन के बीच में ओएचई तार खराब हो जाने के कारण लगभग 2 घंटे तक दो राजधानी ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. सूचना मिलने पर विभागीय कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ओएचई तार को ठीक किया. तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुईं.
चंदौलीः डीडीयू रेलमंडल में टूटा ओएचई वायर, घंटों खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस - डीडीयू रेलवे मंडल
यूपी के चंदौली जिले में डीडीयू मंडल के चंदौली व सैयदराजा स्टेशन के बीच में ओएचई तार खराब हो जाने के कारण लगभग 2 घंटे तक दो राजधानी ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. सूचना मिलने पर विभागीय कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ओएचई तार को ठीक किया. तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
बता दें कि डीडीयू मंडल के चंदौली व सैयदराजा स्टेशन के बीच में देर रात 2:30 पर अचानक ओएचई तार खराब हो गया. जिसके वजह से नई दिल्ली से हावड़ा जा रही 02302 राजधानी एक्सप्रेस चंदौली स्टेशन पर खड़ी हो गई. जबकि नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही 02824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गंजख्वाजा स्टेशन पर खड़ी हो गई. दोनों राजधानियों के विभिन्न स्टेशन पर खड़ी होने की सूचना मिलने पर विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लगभग 2 घंटे के बाद ओचई को सही किया गया. तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.