उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर टूटा ओएचई वायर, तीन घण्टे तक रेल परिचालन रहा ठप - डीडीयू जंक्शन

पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गुरुवार आधी रात को लगभग तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु कुमार ने बताया कि ओएचई वायर टूटने के वजह से तकरीबन 10 से ज्यादा ट्रेने प्रभावित हुई हैं.

etv bharat
डीडीयू जंक्शन पर तीन घण्टे तक रेल परिचालन रहा ठप.

By

Published : Dec 13, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 12:42 PM IST

चंदौलीः दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन के रेलवे यार्ड में आधी रात को O.H.E वायर टूट गया. ओएचई वायर टूटने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया और राजधानी समेत दर्जन भर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. इस रूट पर तकरीबन साढ़े तीन घंटे से ज्यादा देर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा और इस दौरान यात्री परेशान होते रहे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर टूटा ओएचई वायर.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ( मुगलसराय) पर गुरुवार आधी रात को ओएचई वायर टूटने की वजह से लोकमान्य तिलक और महाबोधि समेत दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस वजह से यात्रियों को कड़ाके की ठंड में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि यहां ठंड बहुत ज्यादा है और रात को कुछ खाने को भी नहीं मिल ऊपर से ट्रेन कब चलेगी कुछ जानकारी नहीं हो पा रही है.

इसे भी पढ़ेंः-अयोध्या भूमि विवाद : SC ने खारिज कीं सभी 18 पुनर्विचार याचिकाएं

2141 के ड्राईवर ने बताया कि ओएचई वायर टूटा हुआ है, ट्रेनों का मूवमेंट संभव नहीं है. जिसके बाद हमारी टीआरडी की टीम ने काम करना शुरू किया और डाउन ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गया है. उम्मीद है कि शुबह 4:30 बजे तक अप ट्रेनों का भी परिचालन शुरु हो जाएगा.
-हिमांशु कुमार, डीडीयू जंक्शन डायरेक्टर

Last Updated : Dec 13, 2019, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details