चंदौलीः दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन के रेलवे यार्ड में आधी रात को O.H.E वायर टूट गया. ओएचई वायर टूटने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया और राजधानी समेत दर्जन भर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. इस रूट पर तकरीबन साढ़े तीन घंटे से ज्यादा देर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा और इस दौरान यात्री परेशान होते रहे.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर टूटा ओएचई वायर, तीन घण्टे तक रेल परिचालन रहा ठप - डीडीयू जंक्शन
पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गुरुवार आधी रात को लगभग तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु कुमार ने बताया कि ओएचई वायर टूटने के वजह से तकरीबन 10 से ज्यादा ट्रेने प्रभावित हुई हैं.
डीडीयू जंक्शन पर तीन घण्टे तक रेल परिचालन रहा ठप.
इसे भी पढ़ेंः-अयोध्या भूमि विवाद : SC ने खारिज कीं सभी 18 पुनर्विचार याचिकाएं
2141 के ड्राईवर ने बताया कि ओएचई वायर टूटा हुआ है, ट्रेनों का मूवमेंट संभव नहीं है. जिसके बाद हमारी टीआरडी की टीम ने काम करना शुरू किया और डाउन ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गया है. उम्मीद है कि शुबह 4:30 बजे तक अप ट्रेनों का भी परिचालन शुरु हो जाएगा.
-हिमांशु कुमार, डीडीयू जंक्शन डायरेक्टर
Last Updated : Dec 13, 2019, 12:42 PM IST