उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी क्लीनिक के चिकित्सक पर नर्स ने लगाए गंभीर आरोप, मामला पहुंचा थाने

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में एक निजी क्लीनिक में कार्यरत नर्स ने क्लीनिक के संचालक पर गाली-गलौज व अभद्र आचरण का आरोप लगाया है.

चन्दौलीः
चन्दौलीः

By

Published : May 14, 2021, 5:01 PM IST

चन्दौलीः कहते हैं कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रूप होता है, लेकिन जब डॉक्टर पर ही तरह-तरह के आरोप लगने लगें तो इसे आप क्या कहेंगे. हम बात कर रहे हैं जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की, जहां एक निजी क्लीनिक में कार्यरत नर्स ने क्लीनिक के संचालक पर गाली-गलौज व अभद्र आचरण का आरोप लगाया है. वहीं, चिकित्सक का कहना है कि नर्स काम में लापरवाह है. उसे हटाने की बात की गई तो झूठे आरोप लगाने लगी.

चन्दौली में आरोप

दोनों पक्ष पहुंचे थाने
नर्स का आरोप है कि क्लीनिक संचालक चिकित्सक उसके साथ दुर्व्यवहार करता है और भद्दी-भद्दी गालियां भी देता है. इसकी शिकायत उसने स्थानीय पुलिस से भी की थी. वहीं दूसरी तरफ चिकित्सक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके क्लीनिक में कार्यरत नर्स की आदतें सही नहीं है. वह हमेशा फोन पर व्यस्त रहती हैं और काम में ज्यादा ध्यान नहीं देती है. इसके लिए उन्हें डांट फटकार लगाई जाती है. इसकी शिकायत चिकित्सक ने भी मुगलसराय कोतवाली में की है.

इसे भी पढ़ेंः मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक की गोली मारकर हत्या

अब देखने वाली बात यह होगी कि चिकित्सक और नर्स का विवाद किस हद तक जाता है. मामला थाने में ही सिमट जाता है या अभी ऊपर के भी अधिकारियों के संज्ञान में भी आता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details