चंदौलीः जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव की घटना को लेकर सियासी पारा अब धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है. गुरुवार को बीएसपी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान बीएसपी प्रत्याशी रहे अमित यादव ने परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान निर्भया कांड की वकील और बीएसपी की प्रवक्ता सीमा समृद्धि से बात करायी. सीमा समृद्धि ने कन्हैया यादव से मामले में जरुरी जानकारी लेने के बाद परिवार के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया है.
आपको बता दें कि सीमा समृद्धि कुशवाहा ने दिल्ली के निर्भया कांड और हाथरस की घटना में पीड़ितों की ओर से कोर्ट में पैरवी करने और निर्भया कांड में दोषियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में उनके द्वारा पीड़ित परिवार की पैरवी की बात सामने आने के बाद कहीं न कहीं परिवार के लोगों को न्याय की उम्मीद जगने लगी है. कन्हैया यादव ने सीमा समृद्धि से बात करते हुए कहा कि आप लोग इस केस को लड़े. इंस्पेक्टर के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही उसे जेल भेजवायें. ताकि हम सभी को न्याय मिल सके.
इस मौके पर सैयदराजा विधानसभा से बीएसपी के प्रत्याशी रहे अमित यादव लाला ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने के साथ-साथ एक शख्स को सरकारी नौकरी देने का काम करे. ताकि परिवार के साथ न्याय हो सके.