उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली के पीड़ित परिवार को निर्भया की सीमा समृद्धि का साथ मिलने से अब न्याय की उम्मीद - बहुजन समाज पार्टी

चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव की घटना को लेकर सियासी पारा अब धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है. गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मनराजपुर गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की.

etv bharat
पीड़ित परिवार को निर्भया की सीमा समृद्धि का साथ

By

Published : May 5, 2022, 8:36 PM IST

चंदौलीः जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव की घटना को लेकर सियासी पारा अब धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है. गुरुवार को बीएसपी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान बीएसपी प्रत्याशी रहे अमित यादव ने परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान निर्भया कांड की वकील और बीएसपी की प्रवक्ता सीमा समृद्धि से बात करायी. सीमा समृद्धि ने कन्हैया यादव से मामले में जरुरी जानकारी लेने के बाद परिवार के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया है.

आपको बता दें कि सीमा समृद्धि कुशवाहा ने दिल्ली के निर्भया कांड और हाथरस की घटना में पीड़ितों की ओर से कोर्ट में पैरवी करने और निर्भया कांड में दोषियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में उनके द्वारा पीड़ित परिवार की पैरवी की बात सामने आने के बाद कहीं न कहीं परिवार के लोगों को न्याय की उम्मीद जगने लगी है. कन्हैया यादव ने सीमा समृद्धि से बात करते हुए कहा कि आप लोग इस केस को लड़े. इंस्पेक्टर के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही उसे जेल भेजवायें. ताकि हम सभी को न्याय मिल सके.

इस मौके पर सैयदराजा विधानसभा से बीएसपी के प्रत्याशी रहे अमित यादव लाला ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने के साथ-साथ एक शख्स को सरकारी नौकरी देने का काम करे. ताकि परिवार के साथ न्याय हो सके.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा मामलाः किसानों को न्याय दिलाने खीरी पहुंचा SKM, कहाः टेनी की बर्खास्तगी तक जारी रहेगी लड़ाई

आपको बता दें कि रविवार की शाम मनराजपुर गांव में गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर पर दबिश डालने पहुंची थी. घटना के दौरान घर पर केवल दो लड़कियां थीं. परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी निशा उर्फ गुड़िया को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद थानाध्यक्ष को हटाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. इस मामले के बाद चंदौली पुलिस राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details