उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर, डिप्टी आरएमओ का भी तबादला - एक्सईएन चंदौली अखिलेश कुमार सिंह

चंदौली में अधिकारियों का ट्रांसफर लगातार हो रहा है. डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है.

etv bharat
अधिकारियों का ट्रांसफर

By

Published : Jul 2, 2022, 10:35 PM IST

चंदौली:उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हो रहा है. इसी क्रम में शनिवार (2 जुलाई) को डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव का गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं, बिजली विभाग के मुगलसराय, सकलडीह और चंदौली के एक्सईएन का तबदला किया गया. वहीं, शुक्रवार (1 जुलाई) को भी जिले के सभी 5 तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदार का ट्रांसफर किया गया था.

बिजली विभाग में बतौर एक्सईएन सकलडीहा में तैनात आशीष कुमार सिंह वाराणसी भेजे गए हैं. एक्सईएन वाराणसी रहे जयकृष्णा सकलडीहा के नए एक्सईएन होंगे. वहीं, एक्सईएन चंदौली अखिलेश कुमार सिंह इसी पद पर वाराणसी भेजे गए हैं. एक्सईएन डिस्काम वाराणसी में तैनात रहे प्रमोद कुमार गुप्ता एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम चंदौली होंगे. इसी तरह एक्सईएन मुगलसराय प्रवीण कुमार इसी पद पर प्रयागराज में भेजे गए हैं. जौनपुर एक्सईएन रहे मनोज कुमार मुगलसराय एक्सईएन की जिम्मेदारी संभालेंगे.


यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 महिलाओं की मौत, 6 से ज्यादा लोग झुलसे


चंदौली में लंबे समय से तैनात रहे डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार का तबादला कन्नौज हो गया है. सौरभ यादव को बतौर डिप्टी आरएमओ चंदौली में तैनाती दी गई है. धान खरीद के समय गड़बड़ी को लेकर अनूप श्रीवास्तव चर्चा में रहे थे. इन पर किसानों से झड़प सहित कई तरह के आरोप भी लगे थे. अनूप श्रीवास्तव के खिलाफ अधिवक्ताओं के आंदोलन के बाद मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details