उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसव के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे डॉक्टर - चंदौली राजकीय महिला अस्पताल

चंदौली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रसूता की डिलीवरी के समय अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. इसकी वजह से नवजात की जान चल गई.

etv bharat
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

By

Published : Jul 14, 2022, 3:21 PM IST

चंदौली:जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों मनमानी सामने आई है. राजकीय महिला अस्पताल में चिकित्सक के मौजूद नहीं होने से गुरुवार को प्रसव के के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इमरजेंसी ड्यूटी में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में स्टाफ नर्स और दाई डिलीवरी करा रहीं थी. घटना की जानकारी परिजनों ने सीएमओ दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएमओ ने जांच में दोषी पाए जाने के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आश्वासन भी दिया है.

बुधवार की रात करीब 10 बजे राहुल अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए राजकीय महिला अस्पताल पहुंचा. जहां इमरजेंसी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. नर्स और दाई ने चिकित्सकों की गैर मौजूदगी में महिला को भर्ती कर लिया. वहीं, प्रसव पीड़ा के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी. लेकिन सुबह तक कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं आए और प्रसव के समय ही नवजात की मौत हो गई. इस घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें: हैवान बनी सौतेली मां, 6 साल की बच्ची पर डाला खौलता तेल, चिमटे से दागा

राहुल ने सीएमओ को फोन पर मामले की शिकायत की. सीएमओ चंदौली युगल किशोर राय मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. साथ ही परिजनों को आश्वासन भी देते हुए कहा कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details