चन्दौलीः जनपद के नक्सल क्षेत्र नौगढ़ इलाके में ट्यूशन टीचर द्वारा छात्रा के यौन शोषण मामले में नया तथ्य सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि मामले में पहले गांव में पंचायत बैठी और मामला खत्म कराने के लिए पैसा देने का लालच दिया गया, जिसके बाद लड़की को सोनभद्र के एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात की दवा खिलाकर अबॉर्शन भी करा दिया गया.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
बताया जा रहा है कि शुरू में पीड़िता के पिता ने थाना और सीओ के पास न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में एसपी अमित कुमार से गुहार लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. अब पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है.