उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में रिश्तों का कत्ल: भूमि विवाद में चाचा की भतीजे ने लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या - भूमि विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या

चंदौली में भूमि विवाद में चाचा की भतीजे ने पीट-पीटकर कर दी गई. इसके बाद वह फरार हो गया. जमीन को लेकर इन दोनों में हमेशा तनातनी रहती थी.

चंदौली में हत्या
चंदौली में हत्या

By

Published : Sep 8, 2022, 6:32 AM IST

चंदौली:नौगढ़ थाना क्षेत्र के चिरवाटांड़ जंगल में बुधवार देर शाम भूमि विवाद को लेकर एक शख्स की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने घटना की जांच की.

दरअसल, कर्मा बांध गांव निवासी रामकेवल चौहान (56) चिरवाटांड़ (खसरा) जंगल में झोपड़ी बनाकर जंगल की जमीन पर वर्षों से खेती करते चले आ रहे थे. उसी जंगल की जमीन को लेकर उनके भाई राम भजन के बीच हमेशा अनबन और तनातनी रहती थी. बुधवार को भैंस के खेत में चले जाने के मामले को लेकर देर शाम रामकेवल की उनके भाई के पुत्र राजू चौहान से कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. राजू चौहान और उसके साथियों ने दिव्यांग रामकेवल चौहान की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद ये लोग मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:बच्चा चोरी के शक में साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो आया सामने

घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया. रामकेवल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. गुरुवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details