चंदौली:एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन (ddu junction) पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यात्री बिना थर्मल स्क्रीनिंग और जांच के जंक्शन के बाहर निकलते दिखे. वहीं, जंक्शन के एंट्रेंस पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी मोबाइल पर व्यस्त थे.
जनपद में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है. इसके मद्देनजर जनपद को अनलॉक किया गया है, साथ ही कोविड प्रोटोकाल के पालन करने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं, अगर रेलवे प्रशासन की बात करें तो उच्चाधिकारियों द्वारा स्टेशन से बाहर निकल रहे हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया गया है, जिसको ताक पर रखकर स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी अपने ही धुन में मस्त थे.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, डीडीयू जंक्शन पर नहीं हो रही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग - डीडीयू जंक्शन
चंदौली में डीडीयू जंक्शन (ddu junction) पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यहां यात्री बिना थर्मल स्क्रीनिंग और जांच के जंक्शन के बाहर निकल रहे हैं.
डीडीयू जंक्शन.
पढ़ें:यूपी में केवल 11 जिलों में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू, संक्रमण की दर घटी
देश के विभिन्न स्थानों से डीडीयू स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन रहता है. यात्री स्टेशन से बाहर निकलकर ऑटो या अन्य सवारी वाहनों से अपने गंत्यवों तक जाते हैं, ऐसे में बिना थर्मल स्क्रीनिंग और जांच के यात्रियों द्वारा स्टेशन से बाहर निकलना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है.