चन्दौली: शुक्रवार को जिले में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. एसपी का कहना है कि CAA को लेकर लोगों के मन में जो भी गलतफहमियां थी, उन्हें दूर कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
इस कानून से नहीं है खतरा
- चन्दौली में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
- सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.
- प्रशासन ने लोगों से नमाज के बाद शांतिपूर्वक घर जाने की अपील की.
- एसपी ने बताया कि CAA को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है.
- अब लोगों को समझ आ गया है कि इस कानून से किसी को खतरा नहीं है.