चंदौली : शब ए बारात से पहले मुस्लिम बंधुओं ने पुलिस टीम पर बरसाए फूल
चंदौली में मुस्लिम समुदायों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की. जनपद में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए गश्त पर निकली पुलिस के ऊपर मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा की. इस दौरान धर्मगुरु ने शब ए बारात के अवसर पर घर में ही इबादत करने की बात कही.
चंदौली: कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इसके चलते मंदिरों, मस्जिद में जाने की पाबंदी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस की सख्ती की तस्वीरें आमतौर पर देखने को मिल रही हैं. वहीं मुसलमानों के त्योहार शब ए बारात की पूर्व संध्या पर अनोखी तस्वीर सामने आई.
दरअसल, बुधवार शाम कोतवाली पुलिस शब-ए-बारात पर्व की पूर्व संध्या पर, वार्ड नम्बर सात किदवई नगर के मुस्लिम इलाके का भ्रमण कर रही थी. साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए लोगों से अपील कर रही थी. इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने भ्रमण कर रहे पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा की. साथ ही पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
मौलाना ने भी मुस्लिम बंधुओं से अपील की कि शब-ए-बारात का पर्व अपने घरों में ही मनाएं. घरों में ही इबादत करें. किसी भी स्थिति में मस्जिदों, मजारों और कब्रिस्तानों पर न जाएं. इससे स्वयं सहित अपने परिजनों व आसपास के लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रख सकेंगे.