चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र में ईंट भट्टा मुंशी की संदिग्ध परिस्थितयों में सिर कूचकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही वारदात की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.
चंदौली में बुजुर्ग की हत्या. दरअसल, बलुआ के सेमईपूरा गांव स्थित भट्टे में रोजाना की भांति सुरजे यादव सो रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने ईंट से सिर पर कई बार वार करके उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी तब हुई, जब उनका बेटा सुबह भट्टे पर गया. उसे पिता सुरजे यादव मृत अवस्था में पड़े मिले.
बुजुर्ग की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. तुरंत ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. हत्या की सूचना पाकर बलुआ थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव ले जाने का विरोध करने लगे. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर लोग माने और शव पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सुपुर्द कर दिया.
ईंट भट्ठा मुंशी की हत्या ईंट से हमलाकर की गयी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम बनाकर जांच में जुटी है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.
- प्रेमचंद, एएसपी