चंदौलीः सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक दवा विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी. दवा विक्रेता अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान क्षेत्र के पिपरतिया पुलिया के समीप वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. वहीं, परिजनों ने एनएच 2 पर शव रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
परिजनों ने बताया कि नगर स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी धीरज गुप्ता (30) पुलिया के पास हथियानी गांव से अपनी दवा की दुकान चलाता था. शनिवार रात को वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसके सिर और गर्दन में ताबड़तोड़ कई गोलियां दाग दी, जिससे उसकी धटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए.
बता दें कि घटना से आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल के सामने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगे. तकरीबन डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. परिजनों ने इस दौरान बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और शासन से आर्थिक मदद की मांग की. मौके पर पहुंचीं डीएम ईशा दुहन और एसपी अंकुर अग्रवाल के परिजनों को समझाने पर लोग शांत हुए. इस दौरान डीएम और एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी संभव होगा वह किया जाएगा.