उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उठाया फायदा, पूरे नगर को किया सैनिटाइज

चन्दौली में रविवार को लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के चप्पे-चप्पे पर सैनिटाइजिंग का काम कराया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर के हर एक दुकानों के बाहर तथा गलियों को सैनिटाइज किया.

पूरे नगर को किया गया सैनिटाइज
पूरे नगर को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 18, 2021, 3:28 PM IST

चंदौली : जिले के पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए, रविवार की सुबह से ही पूरे नगर को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने नगर के हर एक दुकानों के बाहर तथा गलियों को सैनिटाइज किया.

पूरे नगर को किया गया सैनिटाइज

दरसअल पीडीडीयू नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम संजीव सिंह ने नगर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन हरकत में आई और नगर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया. क्यों कि हर रोज भीड़ की वजह से सैनिटाइजिंग का काम ठीक से नहीं हो पा रहा था. इस लिए पालिका प्रशासन ने संडे लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए पूरे नगर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है.

कोरोना से ज्यादा संक्रमित मामलें पीडीडीयू नगर से आए

इस समय चंदौली में कुल कोरोना मामलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मामलें पीडीडीयू नगर से आए हैं. वहीं शनिवार को कोरोना से हुई 5 मौतों के बाद जिला प्रशासन द्वारा कई और महत्वपूर्ण निर्णय लेने का आशंका जताया जा रहा है. फिलहाल जिल प्रशासन की नजर इस संडे लॉक डाउन पर टिकी है, की इस लॉकडाउन का बढ़ते कोरोना केस में कोई असर पड़ता है, या नहीं. वहीं इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि आगे भी समय-समय पर सैनिटाइजिंग का काम करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: गांव की सरकार के लिए 11 लाख मतदाता करेंगे मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details