चंदौलीःनगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नगर के कांशीराम आवास स्थित बूथ संख्या-5 पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हुआ. बूथों का जायजा लेने पहुंची आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रत्ना सिंह ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर कतारबद्ध कुछ लोग भागने लगे. मतदान केंद्र पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. देखते ही देखते मौके पर चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशी भी पहुंच गए. मामले की सूचना पर सकलडीहा सीओ राजेश राय, एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक समेत आरओ दिग्विजय प्रताप समेत पुलिस बल मौक पर पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने 4 पुरुषों और 5 महिलाओं को फर्जी मतदान के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रत्ना सिंह गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दौरान बूथों का जायजा ले रही थी. जब वह सुबह करीब 10 बजे कांशीराम आवास परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथों का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उनकी निगाह वोटर्स की कतार पर पड़ी. उन्होंने आरोप लगाया हुए कहा 'बहुत से मतदाता ऐसे हैं, जो नगर क्षेत्र के निवासी न होकर आसपास गांव के रहने वाले है.' उन्होंने मतदान केंद्र पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से उन मतदाताओं को वोट देने से रोकने की बात कही. इस दौरान वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी आ गए.