चंदौली:माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व अफजाल अंसारी की मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (MP/MLA) दीपक मिश्रा की अदालत में आचार संहिता के उलंघन मामले में पेशी हुई. अफजाल अंसारी की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला. कोर्ट ने मामले में 8 सितंबर को अगली तिथि नियत की है.
दरअसल, कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जनपद के चकरघट्टा में 1 अप्रैल को बिना प्रशासन की अनुमति के जनसभा को संबोधित किया था. इस मामले में प्रशासन की ओर से चकरघट्टा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई चल रही थी. लेकिन, तारीखों पर हाजिर न होने की दशा में कोर्ट की तरफ गैर जमानती वारंट जारी कर 29 अगस्त को कोर्ट की ओर से अफजाल अंसारी को कई बार हाजिर होने का आदेश जारी किया गया. जिसमें सुनवाई के दौरान जमानत देते हुए 2 सितंबर को तारीख नियत की गई थी.