चंदौलीः सकलडीहा पीजी कॉलेज में भारी गहमा-गहमी के बीच देर रात चुनाव परिणाम घोषित किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश सिंह यादव, महामंत्री पद पर मेहताब अली, उपाध्यक्ष अतुल कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री कुलदीप चौहान, कला संकाय प्रतिनिधि पर कीर्ति कुमारी ने जीत हासि की. वहीं शिक्षा संकाय पर संदीप कुमार ने निर्विरोध चुनाव जीता है.
भारी पुलिस बल रहा तैनात
छात्र संघ चुनाव में जीते सभी उम्मीदवारों को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया. प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह सहित शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की बधाई देते हुए कॉलेज में सहयोग और विकास में योगदान देने की अपील की. वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद भी एबीवीपी कार्यकर्ता धरना पर बैठे रहे. इस मौके पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा अपरपुलिस अधीक्षक दयाराम सहित कई थाने की पुलिस फोर्स और पीएससी तैनात रही.
यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
ABVP कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा
गौरतलब है कि मतदान के दौरान एक व्यक्ति को फर्जी तरीके से मतदान करने के लिए आते समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पकड़ लिया गया था. जिसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे मतदान के दौरान अधिक मात्रा में फर्जी मतदान का आरोप लगाया था, जिससे चुनाव परिणाम रुक गया था. इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को 8 बूथों के सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उस मामले से संतुष्ट किया गया.