उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें, मुगलसराय रेल डिवीजन ने किन-किन क्षेत्रों में रचा कीर्तिमान

मुगलसराय रेल डिवीजन ने भारतीय रेलवे के अंदर कई कीर्तिमान रचे हैं. इस रेल मंडल ने ट्रेनों के आवागमन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया है.

मुगलसराय रेल डिवीजन ने कई कीर्तिमान रचे.

By

Published : Jun 11, 2019, 2:08 AM IST

चंदौली: मुगलसराय रेल डिवीजन के लिए पिछला सत्र काफी बेहतरीन रहा. पिछले सत्र में इस रेल मंडल ने भारतीय रेलवे के अंदर कई कीर्तिमान रचे. चाहे वह सबसे अधिक ट्रेनों के आवागमन का हो या फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर के मजबूती का क्षेत्र हो. सभी जगह मुगलसराय रेल मंडल ने अपना परचम लहराया है.

जानकारी देते डीआरएम पंकज सक्सेना.

ट्रेन परिचालन में बनाया नया रिकॉर्ड

  • पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ने ट्रेनों के परिचालन में नया इतिहास बनाया है.
  • एक दिन तीन सौ से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन करने वाला यह एक मात्र जंक्शन है.

मुगलसराय रेल मंडल से हैंडओवर और टेकओवर करने में बनाया कीर्तिमान

  • रेल मंडल में पहली बार 316 ट्रेनों को इंटरचेंज किया गया.
  • करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन और लगभग उतने ही गुड्स ट्रेनों का इंटरचेंज किया गया.
  • 19 मई को 316 ट्रेनों का परिचालन किया.

मुगलसराय रेल मंडल का हुआ पूर्णतया इलेक्ट्रीफिकेशन

  • 22 मई को पूरे रेल मंडल में इलेक्ट्रीफाइड हो गया.
  • इलेक्ट्रीफाइड ट्रेन ऑपरेशन, डीजल ऑपरेशन की तुलना में बेहद सस्ता होता है.
  • इलेक्ट्रिक ऑपरेशन के बजाय डीजल ऑपरेशन ढाई गुना महंगा होता है.
  • भारतीय रेल के लिहाज से देश का दूसरा डिवीजन है जो पूर्णतया इलेक्ट्रीफाइड है.
  • इससे पहले सिर्फ मुंबई रेल डिवीजन ही पूर्णतया इलेक्ट्रीफाइड था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details