चंदौली: जिले में मंगलवार को मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहे संग एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. चुनाव से पहले अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदना दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
विशेष अभियान के दौरान पकड़ा गया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित कुमार के आदेश पर पूरे जिले में अपराध पर रोक थाम और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यादव चौराहे के पास एक अपराधी को देखा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को दबोच लिया. तलाशी में पुलिस को अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.