उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया अपराधी - mughalsarai police arrested criminal

चंदौली जिले में मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अपराधी को अवैध असलहे संग गिरफ्तार किया. चुनाव से पहले पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. वहीं, अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

मुगलसराय पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार
मुगलसराय पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2021, 4:45 PM IST

चंदौली: जिले में मंगलवार को मुगलसराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहे संग एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. चुनाव से पहले अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदना दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

विशेष अभियान के दौरान पकड़ा गया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित कुमार के आदेश पर पूरे जिले में अपराध पर रोक थाम और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यादव चौराहे के पास एक अपराधी को देखा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को दबोच लिया. तलाशी में पुलिस को अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

पुलिस ने दी जानकारी

मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजा है, जो जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र का निवासी है. अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-खून का काला कारोबार : समाजसेवी नूतन ठाकुर ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details