उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी मेयर प्रत्याशी को वोट देने के लिए विधायक ने दिलाई शपथ, वीडियो वायरल

चन्दौली में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए शपथ दिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर निर्वाचन अधिकारी ने मुगलसराय विधायक को नोटिस भेजा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Apr 22, 2023, 7:16 PM IST

वायरल वीडियो

चन्दौली: निकाय चुनाव में वैश्य समाज के लोगों को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की शपथ दिलाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल लोगों को शपथ दिलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक रमेश जायसवाल आचार संहिता उल्लंघन के घेरे में आ गए हैं. शपथ दिलाने का वीडियो वायरल होते ही विरोधियों ने इसकी शिकायत की है. जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल वैश्य समाज के लोगों को चन्दौली नगर निकाय चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पक्ष वोट देने की शपथ दिलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विधायक बोलते दिखाई दे रहे हैं कि भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी को सभी वैश्य समाज के के लोग वोट देकर पार्टी को विजय दिलाएंगे.

बता दें कि चन्दौली नगर पंचायत सीट पर बसपा ने देवीशरण जायसवाल को टिकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने ओपी सिंह को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, शपथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निर्वाचन अधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह ने मुगलसराय विधायक को नोटिस जारी किया है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विधायक रमेश जायसवाल को नोटिस दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जिनको शपथ दिलाई गई वे सभी लोग वैश्य समाज से होने के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता हैं. एक विधायक होने के नाते मैं अपने कार्यकर्ताओं को शपथ दिला सकता हूं. वहीं, बैठक एक बंद कमरे में की गई थी. मेरा उदेश्य कहीं से आचार संहिता का उल्लंघन करने का नहीं है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें:राज्यमंत्री दानिश अंसारी बोले-मुसलमानों के लिए ईमानदारी से काम कर रही सरकार, ईद पर बढ़ाएं भाईचारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details