चन्दौली: दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित देश के सबसे व्यस्ततम मंडल में शुमार मुगलसराय रेल मंडल ने ट्रेन टाइमिंग एक्यूरेसी में नया रिकॉर्ड कायम किया है. गुरुवार को ट्रेन परिचालन में मुगलसराय रेल मंडल में 90 फीसदी से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन राइट टाइम रहा. जो मुगलसराय रेल मंडल में अबतक का इतिहास है. इससे पूर्व अब तक यह रिकॉर्ड मात्र 84 फीसदी ही रहा है. वहीं मुगलसराय डीआरएम पंकज सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए इसे यथावत बनाये रखने की भी बात कही.
चन्दौली: टाइमिंग एक्यूरेसी में मुगलसराय रेल मंडल ने बनाया नया रिकॉर्ड - टाइमिंग एक्यूरेसी रिकॉर्ड
मुगलसराय रेल मंडल ने ट्रेन टाइमिंग एक्यूरेसी में नया रिकॉर्ड कायम किया है. गुरुवार को ट्रेन परिचालन में मुगलसराय रेल मंडल में 90 फीसद से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन राइट टाइम रहा, जो अबतक का इतिहास है.
मुगलसराय रेल मंडल.
मुगलसराय रेल मंडल ने बनाया रिकॉर्ड
- भारतीय रेल ट्रेन परिचालन में लेटलतीफी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार ट्रेन टाइमिंग एक्यूरेसी को लेकर चर्चा है.
- गुरुवार को मंडल में 90.71 प्रतिशत मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन समय से चलीं.
- इस तरह 125 या उससे ज्यादा ट्रेनों के समयबद्ध संचालन वाले मंडल में मुगलसराय मंडल भारत में एक नंबर पर रहा.
- ट्रेनों के संचालन की स्थिति देखें तो पूरे भारत में मुगलसराय रेल मंडल सातवें स्थान पर रहा.
- मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रिकॉर्ड 94.66 फीसदी रहा, जबकि इससे पहले 91.41 फीसदी था.
- पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रिकॉर्ड 85.26 प्रतिशत रहा, जबकि इससे पहले का रिकॉर्ड 82. 98 प्रतिशत रहा.
एक अगस्त को मुगलसराय रेल मंडल का ऐतिहासिक दिन रहा. इस दिन ट्रेनों के परिचालन में महत्वपूर्ण जंक्सनों यानी सौ से अधिक ट्रेनों के परिचालन करने वाले मंडल में नंबर एक पर रहा.