चंदौली:यूं तो सीएम योगी ने सरकार बनने के बाद से ही अपने नेताओं को आगाह करते हुए ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल से दूर रहने की सलाह दी थी. लेकिन बीजेपी नेताओं का मन है कि मानता ही नहीं है. भाजपा नेताओं की हनक के आगे अधिकारी घुटने टेक दिए है. भले ही इसके लिए मानकों और नियमों की अनदेखी ही क्यों न करनी पड़े. सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि की संस्तुति के बाद जिला पंचायतीराज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने पंचायत सचिव का तबादला ही निरस्त कर दिया.
ट्रांसफर रुकवाने का पत्र वायरल यह भी पढ़ें-लापता बच्चे का शव तालाब में मिला, परिजन हत्या की आशंका जताते हुए सड़क किया जाम
ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर रुस्तम अली चहनिया ब्लाक में तैनात है. जिनके पास कई गांवों के विकास कार्य को संपादित करने की जिम्मेदारी है. जो लंबे समय से यहां डटे है. विगत दिनों पहले पंचायतीराज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे द्वारा रुस्तम अली का तबादला चहनिया से धानापुर ब्लाक में कर दिया गया. लेकिन अगले ही दिन तबादला निरस्त हो गया. इस बाबत 5 जुलाई को डीपीआरओ कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ, जिसमें लिखा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी का तबादला इसलिए निरस्त किया जा रहा है क्योंकि सांसद महेंद्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि ने संस्तुति की है. हालांकि पत्र में सांसद प्रतिनिधि के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है. डीपीआरओ का पत्र वायरल होने के बाद अफसरों और नेताओं में खलबली मच गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप