उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंड और खरवार समाज को जाति प्रमाण जारी करने को लेकर डीएम से मिले पूर्व सांसद - चंदौली डीएम

चंदौली में सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात की. उन्होंने डीएम को पत्र सौंपकर गोंड और खरवार समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है.

डीएम से मिले सांसद
डीएम से मिले सांसद

By

Published : Apr 3, 2021, 11:07 PM IST

चंदौली:सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पत्र सौंपकर गोंड और खरवार समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की. ताकि पंचायत चुनाव में उक्त समाज के लोग शामिल हो सकें. डीएम ने उन्हें मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें:5 अप्रैल को प्रदेश व्यापी हड़ताल, चंदौली के राशन विक्रेता होंगे शामिल

सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

पूर्व सांसद ने कहा कि गोंड और खरवार समाज के लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से वंचित करने के लिए सरकार उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं दे रही है. जबकि गोड़ और खरवार समाज के लोग अनुसूचित जाति में पहले से ही शामिल हैं, लेकिन जिले में इन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है. जनपद के सभी तहसीलों में यही स्थिति है. यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. इसको लेकर समाज के लोग कई बार अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर प्रशासन की ओर कोई पहल नहीं की गई है.

चुनाव लड़ने से वंचित रहे जा रहे समाज के लोग

जिला प्रशासन के इस रवैये के चलते उन्हें तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर भी वे चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. इसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. भाजपा सरकार चाह रही है कि गोंड और खरवार समाज के लोग पंचायत चुनाव में भाग न ले. यहीं नहीं जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से गरीबों को सरकार से संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. उन्होंने डीएम से पहल करते हुए जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details