उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Police Station Incharge Sheshdhar Pandey

चंदौली के डिलिया में रात को अचानक मां-बेटी की मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ETV BHARAT
मां-बेटी की मौत

By

Published : Jul 21, 2022, 11:02 PM IST

चंदौली:जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के डिलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत हो गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पति की मानें तो किसी विषैले जंतु के काटने से दोनों की मौत हुई है. जबकि मायके पक्ष के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिलिया के भतीजा रोड निवासी धर्मेंद्र की पत्नी नीलम और पुत्री लक्ष्मी रोज की तरह भोजन के बाद अपने कमरे में सो गईं थी. बताया जा रहा है कि देर रात बड़े बेटे सनी की नींद खुली तो मां और बहन को दरवाजे पर बेसुध अवस्था में पाया, जिससे घर में चीख पुखार मच गई. आवाज सुनकर पिता समेत अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल ले आए. जहां डॉक्टरों ने नीलम को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटी की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-जर्मन रेल कंपनी के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहा UPMRC

मृतका नीलम के पति धर्मेंद्र की माने तो सांप या किसी जहरीले जन्तु के लिए काटने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई. जबकि मायके वालों को धर्मेंद्र की बात पर यकीन नहीं हो रहा. वे हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया की संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत का मामला संज्ञान में है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details