चंदौली: ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने लखीमपुर की घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी की सरकार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण नहीं मिलता है. कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 70 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही है. कांग्रेस ने किस तरह भारत जोड़ने का काम किया है, यह जग जाहिर है.
मालूम हो कि राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर गुरुवार को चंदौली दौरे पर थे. यहां पहुंचकर उन्होंने विद्युत समाधान सप्ताह का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं निकाय चुनाव की तैयारियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव देखकर तैयारी नहीं करती. भाजपा कार्यकर्ता 12 महीने लोगों की सेवा करते है.
इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोग ट्विटर फेसबुक तक सीमित थे. तब भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर लोगों की सेवा की है. उन्होंने कहा कि संगठन बेहतर कार्ययोजना के आधार पर निकाय चुनाव लड़ेगा और यूपी की जनता भारतीय जनता पार्टी के की विचारधारा के साथ है.