चंदौली: ग्रामीण इलाकों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बनाए गए हेल्थ और वेलनेस सेंटर कोविड केयर सेंटर बनेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए योजना तैयार की है. जिले में 25 से अधिक हेल्थ व वेलनेस सेंटरों को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जाएगा. इन अस्पतालों में मरीजों का लक्षण के आधार पर प्राथमिक उपचार किया जाएगा.
ग्रामीण इलाके में कोरोना प्रसार रोकने में मिलेगी मदद
आगामी दिनों में ग्राम पंचायतों को कोरोना से बचाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इस पहल से ग्रामीण इलाके में कोरोना की रफ्तार को रोकने में मदद मिलेगी. ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे मरीजों के लिए ग्रामीण स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे. वहीं, हेल्थ और वेलनेस सेंटरों को कोविड सेंटर के रूप में तब्दील किया जाएगा.
स्कूल पंचायत भवन बनेंगे आइसोलेशन सेंटर
गांवों के आइसोलेशन सेंटर हेल्थ व वेलनेस सेंटर की निगरानी में रहेंगे. गांवों में स्कूल, कम्युनिटी हॉल, विवाह स्थल, पंचायत भवन आदि को आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सकता है. ऑक्सीजन व बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद रहेगी, ताकि आइसोलेशन मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर एल-टू अस्पताल पहुंचाया जा सके.