चंदौली:जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर बुधवार को दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्ष के 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. उपद्रवियों ने डायल 112 की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है.
दरअसल, नागपंचमी के दिन बलारपुर और पदुमनाथपुर गांव के युवकों में टहलने और दौड़ने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद बुधवार को पदुमनाथपुर और बलारपुर गांव के युवक आपस में लाठी-डंडे के साथ भिड़ गए. मारपीट में बलारपुर गांव के सोहन (65), मोहन (58), दिनेश (26), सुशीला देवी (55), शैलेन्द्र राम (45), विरेन्द्र, राजन राम समेत भीमसेन, धीरेन्द्र, अंकुश, विशाल, पंकज, गुलाब और पवन घायल हो गए.
वहीं पदुमनाथपुर गांव के प्यारे राजभर (55), सिपाही राजभर (45), किशन राजभर (25) समेत देवेंद्र राजभर, सुनील राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट के दौरान बचाव के लिए पहुंची 112 पुलिस वाहन के शीशे टूट गए. घटना की जानकारी मिलते ही सकलडीहा कोतवाली के साथ बलुआ और धानापुर थाना के प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे.
चंदौली: विवाद में दो गांवों के लोग भिड़े, 15 से ज्यादा घायल
यूपी के चंदौली में मामूली विवाद को लेकर दो गांवों के लोग भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. 12 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर गांव में फोर्स तैनात की गई है.
दो गांव के लोग आपस में भिड़े.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ सकलडीहा भवनेश चिकारा ने बताया कि दो गांवों के युवकों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इसमें काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर 12 नामजद, जबकि 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.