चंदौली: मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार रात जिले के बड़े कोल व्यवसायी सचिन जैन को कैलाशपुरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यवसायी पर दर्ज एक मुकदमे में कार्रवाई की गई है. मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अपने साथ ले गई.
बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी सचिन जैन पर मुरादाबाद के व्यवसायी ने लाखो रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया था, जोकि मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद मुरादाबाद पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. शनिवार रात मुरादाबाद पुलिस मुखबिर की सूचना पर पीडीडीयू नगर पहुंची. मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी सचिन जैन को नगर के कैलाशपुरी मोड़ के पास से पकड़ लिया और मुगलसराय कोतवाली ले आई. यहां आवश्यक कार्रवाई के बाद मुरादाबाद पुलिस सचिन जैन को अपने साथ ले गई.