उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद पुलिस ने गबन के आरोपी कोल व्यवसायी सचिन जैन को किया गिरफ्तार - कोल व्यवसायी सचिन जैन गिरफ्तार

मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार रात चंदौली के कोल व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को मुगलसराय कोतवाली लेकर आई. इसके बाद यहां मुकदमा दर्ज करने के बाद अपने साथ ले गई.

coal businessman
coal businessman

By

Published : Mar 19, 2023, 8:42 AM IST

चंदौली: मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार रात जिले के बड़े कोल व्यवसायी सचिन जैन को कैलाशपुरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यवसायी पर दर्ज एक मुकदमे में कार्रवाई की गई है. मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अपने साथ ले गई.

बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी सचिन जैन पर मुरादाबाद के व्यवसायी ने लाखो रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया था, जोकि मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद मुरादाबाद पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. शनिवार रात मुरादाबाद पुलिस मुखबिर की सूचना पर पीडीडीयू नगर पहुंची. मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी सचिन जैन को नगर के कैलाशपुरी मोड़ के पास से पकड़ लिया और मुगलसराय कोतवाली ले आई. यहां आवश्यक कार्रवाई के बाद मुरादाबाद पुलिस सचिन जैन को अपने साथ ले गई.

मुरादाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से नगर के कोल व्यवसायी में हड़कंप की स्थिति है. बताया जा रहा है कि कोल व्यवसाय के गबन से जुड़ा मामला है, जोकि करोड़ों का बताया जा रहा है. हालांकि, पारिवारिक लोगों की मानें तो मामला ब्याज पर लिए गए पैसे के लेन-देन का है. हालांकि, नगर में पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जितने मुंह उतनी बाते हो रही हैं.

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी सचिन जैन पर पैसों के गबन का आरोप है. इस बाबत मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज था. मुरादाबाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर और आवश्यक कार्रवाई के बाद अपने साथ ले गई है.

यह भी पढ़ें:कौशांबी में अतीक के गुर्गे के भट्टे पर छापेमारी, घंटों पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details