चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तैनात पंचायत सहायक ने प्रधान के बेटों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी अंकुर अग्रवाल (Chandauli SP Ankur Agarwal) से मिलकर पीड़िता ने शिकायत की. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने प्रधान के दोनों बेटों पर FIR (FIR on two son of Pradhan) दर्ज कर ली है.
पीड़िता (molestation of panchayat assistant in chandauli) ने आरोप लगाया है कि प्रधान के दोनों बेटे उसके मोबाइल पर व्हाट्सप्पकॉल करने के साथ अश्लील मैसेज करते थे. उनके खिलाफ दो बार कोतावली में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, एसपी ने कोतवाल को निर्देश देकर तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.
पीड़िता ने बताया कि वो गांव में वह एक वर्ष से तैनात है. ग्राम प्रधान लच्छो देवी केवल नाम की प्रधान है, उसका कार्य उनके दोनों बेटे दीपक कुमार और कृष्णा कुमार उर्फ पिन्टू देखते है. कई महिनों से बकाया मानदेय देने के बदले उसके उपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे. जबकि कई बार पंचायत भवन में पीड़िता के साथ छेड़खानी और अश्लील (molestation of panchayat assistant in chandauli) हरकत करने की कोशिश भी की थी. पीड़िता के विरोध करने पर मानदेय न देने और नौकरी से निकाल देने की धमकी देते थे.
पढ़ें-चंदौली में शिवलिंग से छेड़छाड़, आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा
मामले में प्रधान के दोनों बेटे महिला पंचायत सहायक (Mahila Panchayat Assistant) के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने थे. इतना ही नहीं महिला को मोबाइल पर चैट करने के लिए दवाब बनाते थे. जब पीड़िता उसका विरोध करती तो उसे भद्दी-भद्दी गाली और जान से मारने की धमकी भी देते थे. वहीं, एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने प्रधान के दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि महिला ग्राम प्रधान (lady village head chandauli) के दोनों बेटों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-महिला ने छेड़छाड़ करने पर युवक को सिखाया सबक, बीच बाजार जूतम पैजार