चंदौली:मोबाइल टॉवर इंजीनियर अपहरण मामले में ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. ईटीवी भारत ने पहले ही अपहरण या प्रोपेगैंडा की तिलिस्म में उलझी पुलिस शीर्षक के नाम से खबर चलाई थी. चन्दौली पुलिस ने इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया. मोबाइल टावर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर दीपक सिंह ने खुद अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पुलिस ने उसे मथुरा के वृंदावन के एक होटल से गुरुवार की शाम बरामद कर लिया है. उसे जिले में लाकर बाकयदा पूछताछ की जाएगी. इंजीनियर के साले व परिजनों के आरोप पर चहनियां के सेक्टर चार से जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुुलिस छानबीन कर रही थी. इस हाई प्रोफाइल मामले में आइजी एसके भगत ने मुगलसराय कोतवाली में एसपी समेत अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली.
दरअसल, प्रयागराज जिले के हंडिया थाना के मंदर गांव निवासी दीपक सिंह इंडस कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. वर्तमान में उसकी नियुक्ति जिले में ही है. उसने अपने साले सुजीत के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी. साले ने बुधवार की देर शाम मुगलसराय कोतवाली पुलिस को फोनकर अपने जीजा के अपहरण की सूचना दी. इससे पुलिस हरकत में आ गई. आननफानन में एसपी अमित कुमार, समेत आला अधिकारी मुगलसराय कोतवाली पहुंच गए. पड़ाव के समीप डांडी में इंजीनियर की कार जीटी रोड के किनारे लावारिस हाल में खड़ी मिली. कार में ही मोबाइल पड़ा मिला था, जबकि इंजीनियर का कहीं अता-पता नहीं था.
यह भी पढ़ें- अपह्रत इंजीनियर का नहीं लगा सुराग, अपहरण या प्रोपेगैंडा के तिलिस्म में उलझी पुलिस