उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियर ने साले के साथ मिलकर खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, 24 घंटे में खुलासा - mobile tower engineer

यूपी के चंदौली में मोबाइल टॉवर इंजीनियर अपहरण मामले में ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. ईटीवी भारत ने पहले ही अपहरण या प्रोपेगैंडा की तिलिस्म में उलझी पुलिस शीर्षक के नाम से खबर चलाई थी. चन्दौली पुलिस ने इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. यूपी के पूर्व डीजीपी और मोबाइल टॉवर कंपनी इंडस के सलाहकार अरविंद कुमार जैन ने पत्र भेजकर एसपी अमित कुमार और सीओ सदर अनिल राय की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है.

24 घंटे में खुलासा
24 घंटे में खुलासा

By

Published : Oct 15, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 1:39 PM IST

चंदौली:मोबाइल टॉवर इंजीनियर अपहरण मामले में ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. ईटीवी भारत ने पहले ही अपहरण या प्रोपेगैंडा की तिलिस्म में उलझी पुलिस शीर्षक के नाम से खबर चलाई थी. चन्दौली पुलिस ने इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया. मोबाइल टावर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर दीपक सिंह ने खुद अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पुलिस ने उसे मथुरा के वृंदावन के एक होटल से गुरुवार की शाम बरामद कर लिया है. उसे जिले में लाकर बाकयदा पूछताछ की जाएगी. इंजीनियर के साले व परिजनों के आरोप पर चहनियां के सेक्टर चार से जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुुलिस छानबीन कर रही थी. इस हाई प्रोफाइल मामले में आइजी एसके भगत ने मुगलसराय कोतवाली में एसपी समेत अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली.



दरअसल, प्रयागराज जिले के हंडिया थाना के मंदर गांव निवासी दीपक सिंह इंडस कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. वर्तमान में उसकी नियुक्ति जिले में ही है. उसने अपने साले सुजीत के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी. साले ने बुधवार की देर शाम मुगलसराय कोतवाली पुलिस को फोनकर अपने जीजा के अपहरण की सूचना दी. इससे पुलिस हरकत में आ गई. आननफानन में एसपी अमित कुमार, समेत आला अधिकारी मुगलसराय कोतवाली पहुंच गए. पड़ाव के समीप डांडी में इंजीनियर की कार जीटी रोड के किनारे लावारिस हाल में खड़ी मिली. कार में ही मोबाइल पड़ा मिला था, जबकि इंजीनियर का कहीं अता-पता नहीं था.

मोबाइल टॉवर इंजीनियर अपहरण मामला

यह भी पढ़ें- अपह्रत इंजीनियर का नहीं लगा सुराग, अपहरण या प्रोपेगैंडा के तिलिस्म में उलझी पुलिस



जिसके बाद परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू पर रंगदारी के लिए इंजीनियर को धमकाने का आरोप लगाया. इस पर पुलिस जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही थी. गुरुवार को इंजीनियर के भाई संदीप सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर जिला पंचायत सदस्य पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में जिला पंचायत सदस्य को लपेटे जाने को लेकर पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें- इंजीनियर अपहरण कांड: बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी के भाई की भी जा चुकी है जान



एसपी अमित कुमार ने बताया कि इंजीनियर के अपहरण की सूचना सर्विलांस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस के साथ साझा की गई थी. मथुरा पुलिस ने देर शाम फोनकर इंजीनियर के वृंदावन में मौजूद होने की जानकारी दी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. जल्द ही उसे जिले में लाकर पूछताछ की जाएगी. इंजीनियर ने वृंदावन के एक होटल में किराए पर एक माह तक रहने के लिए कमरे की बुकिंग कर ली थी. पत्नी को भी वहीं बुलाने वाला था.

Last Updated : Oct 17, 2021, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details