उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC चुनाव में आचार संहिता की उड़ी ध‌ज्जियां, मतदान के दिन भी लगे रहे बैनर-पोस्टर - चंदौली ख़बर

MLC चुनाव में मतदान के दिन प्रशासन के सामने ही चंदौली में आदर्श चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी. बीजेपी से स्नातक MLC के प्रत्याशी केदार नाथ सिंह की बड़ी होर्डिंग्स दीनदयाल नगर के जीटी रोड पर लगी रही.

MLC चुनाव में आचार संहिता की उड़ी ध‌ज्जियां
MLC चुनाव में आचार संहिता की उड़ी ध‌ज्जियां

By

Published : Dec 2, 2020, 8:29 AM IST

चंदौलीः एमएलसी चुनाव में मतदान के दिन प्रशासन की नाक के नीचे चंदौली में आदर्श चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी. बीजेपी से स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी केदार नाथ सिंह की बड़ी होर्डिंग्स दीनदयाल नगर के जीटी रोड पर लगी रही. वहीं, मतदान केंद्र के पास ही कई दलों के पोस्टर चस्पा रहे. जिलेभर में अफसरों की निगरानी के बाद भी किसी की भी नज़र इनपर नहीं पड़ी.

आदर्श आचार संहिता की उड़ी धज्जियां

दरअसल, मतदान के तहत पहले सभी दलों के प्रत्याशियों के पोस्टर और बैनर को हटा दिया जाता है. लेकिन अफसरों की लापरवाही की वजह से पूरे जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ायी गयी. जगह-जगह दिवालों पर पोस्टर और कई स्थानों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स भी लगी रही.

मतदान केंद्र के बाहर और नगर में लगे रहे पोस्टर-बैनर
दीनदयाल नगर के जीटी रोड पर नई बस्ती के पास बीजेपी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह की बड़ी हो‌र्डिंग्स लगी रही. लापरवाही का आलम ये था कि बनाये गये मतदान केंद्र नगर पालिका कार्यालय की दीवार पर बाहर की और कई राजनीतिक दलों के पोस्टर चस्पा रहे. इसे हटवाने की जहमत तक प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं उठायी.
चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
इस संबंध में एसडीएम मुगलसराय सीपू गिरी ने बताया कि जहां भी पोस्टर लगने की जानकारी मिली थी, उन्हें हटा दिया गया. इसके बावजूद अगर किसी ने बैनर पोस्टर लगाया था, तो इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details