उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुगलसराय : MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास, कहा- महिला सुरक्षा के लिए पुलिस रहे तत्पर - demolished law and order

मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने शहर में बिगड़ती यातायात और कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. विधायक ने शहर के यातायात को सुगम और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए.

ETV BHARAT
मुगलसराय MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास.

By

Published : Dec 16, 2019, 9:24 AM IST

चन्दौली: नगर में बिगड़ती यातायात और कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में सीओ सदर, यातायात निरीक्षक, अलीनगर थाना और मुगलसराय कोतवाली प्रभारी समेत क्षेत्रीय चौकी इन्चार्ज शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने शहर के यातायात को सुगम और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने थाने और कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने की बात कही.

मुगलसराय MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास.

ऑटो चालकों का न हो शोषण
गुरुवार की शाम हुई इस बैठक में पुलिस अधिकारियों से विधायक ने कहा सड़क किनारे एक सफेट पट्टी बनाएं, ताकि बाजार में आने जाने वाले वाहन, उस पट्टी के दायरे में ही खड़ा करें, ताकि सड़क पर जाम न लगे. विधायक ने शहर के सवारी वाहनों के अवैध स्टैंड पर हो रही वसूली पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा ऑटो चालकों का शोषण न किया जाए.

महिला सुरक्षा के लिए पुलिस रहे तत्पर
महिला सुरक्षा पर सरकार की संजीदगी बताते हुए विधायक ने कहा कि रात में 112 नबंर पर महिला की ओर से मदद मांगे जाने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे और सकुशल उन्हें घर पहुंचाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details