उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुंशी सोनकर हत्याकांड : सकलडीहा विधायक के बयान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप - युवा नेता मुंशी सोनकर की हत्या

युवा नेता मुंशी सोनकर हत्याकांड को लेकर सकलडीहा विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि पुलिस ने युवक का एनकाउंटर कर दिया है और कोई कहानी न बन सके, इसलिए बिना परिजनों को सूचित किए ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं विधायक के बयान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

mla prabhu narayan singh yadav
सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव.

By

Published : Jan 9, 2021, 4:21 AM IST

चंदौली :बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव के समीप युवा नेता मुंशी सोनकर की हत्या से आक्रोशित लोगों ने बलुआ के समीप वाराणसी-चंदौली मार्ग जाम कर दिया. पुलिस के जल्द खुलासे के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन 8 घण्टे बाद समाप्त हुआ. इस दौरान पुलिस और सपा नेताओं में कई बार झड़प भी देखने को मिली, लेकिन सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के बयान के बाद पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया.

सकलडीहा विधायक के बयान के बाद मचा हड़कंप.

विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मृतक मुंशी का थाने में प्रतिदिन उठना बैठना था. एसओजी के कुछ लोगों ने भी मोबाइल पर मुंशी से बात की है. कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस ने ही युवक का एनकाउंटर कर दिया और हो हल्ला मचने पर कोई कहानी नहीं बना सके. इसलिए परिवार वालों को बिना सूचित किए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

सपा विधायक के इस बयान के बाद पुलिस महकमे समेत वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. प्रभु नारायण यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हाथरस में सबने देखा कि किस तरह पीड़िता का शव परिवार वालों को देने के बजाय पुलिस ने जबरन शव का अंतिम संस्कार कर दिया. चंदौली में भी पुलिस ने यही किया. एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. बिना परिजनों की जानकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिला पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में था मुंशी

बता दें कि मृतक मुंशी सोनकर का शव पलिया गांव के खेल मैदान पर मिला. पास ही में उसकी ब्रेजा कार भी खड़ी थी. मुंशी चहनियां सेक्टर नंबर दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. वहीं मृतक पर बलुआ थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

प्रभारी एसपी के आश्वासन पर धरना समाप्त

बहरहाल, तमाम जद्दोजहद और प्रभारी एसपी प्रेमचंद की तरफ से बलुआ थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और परिजन समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया, जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

बलुआ के पलिया गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के युवक मुंशी सोनकर का शव मिला था, जिसकी पुलिस ने शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था. कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर लोग माने. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.

-प्रेमचंद, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details