उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद में लापरवाही, विधायक ने केंद्र प्रभारी पर दर्ज कराया मुकदमा - भाजपा विधायक सुशील सिंह

धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के दौरान भाजपा विधायक सुशील सिंह ने धान खरीद में लापरवाही पर प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. भाजपा विधायक सुशील सिंह गुरुवार को सैयदराजा विधानसभा के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.

etv bharat
विधायक ने केंद्र प्रभारी पर दर्ज कराया मुकदमा

By

Published : Dec 25, 2020, 5:55 AM IST

चंदौली: शासन प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद जिले में धान खरीद की स्थिति ठीक नहीं है. इस सूरते हाल उस वक्त देखने को मिला जब भाजपा विधायक सुशील सिंह गुरुवार को सैयदराजा विधानसभा के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान ककरही धान क्रय केंद्र पर धान खरीद में लापरवाही पर प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही किसानों के धान खरीद में लापरवाही करने वाले प्रभारियों पर कार्रवाही करवाने की चेतावनी भी दी.

आधा दर्जन धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण


दरअसल गुरुवार को भाजपा विधायक सुशील सिंह सैयदराजा विधानसभा के आधा दर्जन क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर धान खरीददारी की जानकारी ली. इसमें बरहनी, ककरही, सैयदराजा, अमड़ा, तलाशपुर, तेंदुहान क्रय केंद्र शामिल रहे. इस दौरान केंद्र प्रभारी की ओर से ककरही क्रय केंद्र पर व्यापारियों का धान खरीद कर लक्ष्य को पूरा करवाया जा रहा था. यह देख विधायक सुशील सिंह नाराज हो गए. तत्काल केंद्र प्रभारी रवि कुमार सिंह पर किसानों के धान खरीद में लापरवाही पर मुकदमा दर्ज करवाया.

लापरवाही पर केंद्र प्रभारियों को चेताया

इसके अलावा अन्य धान क्रय केंद्रों पर भी धान खरीद की स्थिति बहुत संतोष जनक नहीं मिली. नाराज विधायक सुशील सिंह ने केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी कि किसानों के धान खरीद में लापरवाही पर किसी भी दशा में केंद्र प्रभारियों को नहीं बक्शा नहीं जाएगा. सरकार किसानों के फसल को पारदर्शिता से क्रय केंद्रों पर खरीद करने का निर्देश दिए. जिसका शत प्रतिशत पालन किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details