चन्दौलीःजनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र से लापता युवक का शव समीपवर्ती जंगल में पेड़ के सहारे लटका मिला है. शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि युवक के पिता पनारू राम की तहरीर पर पुलिस इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता युवक की तलाश कर रही थी.
9 मार्च को दर्ज कराई थी गुमशुदगी
चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सपही गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक संजय कुमार लापता हो गया था. संजय के पिता ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट 9 मार्च को चकिया कोतवाली में दर्ज कराई थी. पुलिस मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान रविवार को युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला.