उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता युवक का फंदे से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - गायब युवक का शव पेड़ से लटका मिला

उत्तर प्रदेश के चन्दौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र से लापता युवक का शव जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला है. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस युवक की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गई है.

युवक का पेड़ से लटका मिला शव.
युवक का पेड़ से लटका मिला शव.

By

Published : Mar 15, 2021, 2:35 AM IST

चन्दौलीःजनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र से लापता युवक का शव समीपवर्ती जंगल में पेड़ के सहारे लटका मिला है. शव के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि युवक के पिता पनारू राम की तहरीर पर पुलिस इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लापता युवक की तलाश कर रही थी.

9 मार्च को दर्ज कराई थी गुमशुदगी
चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सपही गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक संजय कुमार लापता हो गया था. संजय के पिता ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट 9 मार्च को चकिया कोतवाली में दर्ज कराई थी. पुलिस मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी. इसी दौरान रविवार को युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला.

यह भी पढ़ेंः वन कर्मियों पर शिकारियों ने किया हमला, 4 पर FIR

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को पेड़ उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस युवक की हत्या और आत्महत्या में उलझ गई है. इस संबंध में चकिया कोतवाल नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details