चंदौलीः पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं और व्यापारी खौफजदा हैं. ताजा मामला बबुरी कस्बे में सामने आया. जहां एक मनबढ़ युवक द्वारा कस्बे के किराना व्यवसायी के दुकान में घुसकर पिस्टल दिखाकर आतंकित किया गया. घटना से व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों का एक दल बबुरी थाने पहुंचकर तहरीर दी. वहीं सूचना के बाद पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी मौके पर पहुंचकर कड़ा प्रतिरोध जताया.
दरअसल शुक्रवार की दोपहर कस्बा निवासी किराना व्यवसायी राजाराम जायसवाल और उनके पुत्र महेश जायसवाल अपनी किराना की दुकान पर बैठे थे. उसी समय कस्बे का एक युवक उनकी दुकान में चढ़ आया और पिस्टल लहराते हुए बोला कि 'तुम लोगों ने जिधर जमीन लिया है. वहां जाने के लिए जो रास्ता है वह मेरा है. अगर ऊपर तुम लोग गए तो ठीक नहीं होगा. जो भी जाएगा-आएगा मैं उसे गोली मार दूंगा.'