चन्दौलीः धानापुर थाना क्षेत्र में बिझवल गांव के सामने शुक्रवार की दोपहर एक युवक को बदमाशों ने पीछे से पीठ में गोली मार दी. घटना के बाद हमलवार मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेन्द्र यादव को उपचार के लिए भर्ती कराया. फिलहाल गोली चलाने के कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. जबकि स्थानीय लोग लूट के इरादे से बदमाशों द्वारा गोली चलाने की बात कह रहे हैं.
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र यादव धानापुर कस्बा स्थित बैंक से 15 हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रहा था. इसी बीच बिझवल गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने धर्मेन्द्र यादव को लक्ष्य कर फायरिंग कर दी. इस घटना में धर्मेन्द्र यादव को पसली में पीछे से दो गोली लगी और वह लहूलहुान होकर वहीं गिर पड़ा. गोली चलने के बाद आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. आसपास के लोग मौके पर जमा होने से पहले ही बाइक सवार हमलावर भाग निकले.