चंदौलीः जिले के मुगलसराय कोतवाली इलाके के हरिशंकरपुर मजार के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक लहुलुहान हो गयी और आसपास के लोगों से मदद के लिए आवाज लगाने लगा. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया और बदमाश की तलाश में जुट गई है.
दरअसल मुगलसराय के सतपोखरी निवासी शहनवाज (35) कार से अपनी ससुराल मवई जा रहा था. हरिशंकरपुर मजार के पास ओवरटेक के दौरान कार के पहिए से गड्ढे में जमा बरसात का पानी बाइक सवार दो युवकों पर पड़ गया. जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने कार का पीछा करते हुए ओवरटेक कर लिया. इसके बाद बाइक सवार युवक गाली-गलौज करने लगे. कार सवार भी उनसे उलझ गया. विवाद बढ़ने पर बाइक सवार युवकों में से एक ने असलहा निकाला और कार सवार के पैर में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक झटपटाने लगा. वहीं बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. इसके साथ ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी.