चंदौली. बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में दबंगों ने मंगलवार देर शाम ऑटो चालक बनारसी यादव को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि बनारसी दिनभर ऑटो चलाने के बाद देर शाम घर पहुंकर भोजन कर रहा था. तभी गांव के कुछ लोगों ने पान खाने के बहाने उसे घर बुलाया. इसके बाद वहां पहले से ही मौजूद कुछ लोगों ने ईंट व डंडे से मारपीटकर बनारसी यादव को अधमरा कर दिया. शोरगुल की आवाज सुनाई देने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों के वहां पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंः महिला का गला दबाकर हत्या के बाद लटकाया था शव, खुलासे से हड़कंप
मारपीट की सूचना के बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गंभीर हालत में ऑटो चालक बनारसी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर किया. गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.