उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने बदमाश घायल - Encounter between police and miscreants

चंदौली में बुधवार की रात बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

चंदौली.
चंदौली.

By

Published : Jun 30, 2022, 7:24 AM IST

चंदौली:जिले में बलुआ गंगा पुल के पास बुधवार की रात बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि एक दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी पहचान राजस्थान के अलवर निवासी अयूब खान के रूप है.

एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम रात को गश्त लगा रही थी. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम लूटेरे का गैंग ट्रक लेकर जा रहा है. इस सूचना पर बलुआ पुलिस ने काम्बिंग कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस बीच बलुआ गंगा पुल के पास राजस्थान का नंबर लगा ट्रक आता दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो उसमें बैठे दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जिसमें बलुआ थाना प्रभारी बाल बाल बच गए.

जिसके बाद पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई. बदमाश अयूब खान व उसका साथी खुद को पुलिस से घिरता देख ट्रक छोड़कर भागने लगा. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. जबकि एक अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. वहीं मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की एक गोली दारोगा अभिनव गुप्ता के बाएं हाथ में लग गई.

खास बात यह है कि कंटेनर ट्रक में स्कॉर्पियों लदी थी और एटीएम लूटने का सामान पड़ा था, जिसमें एटीएम काटने वाली मशीन का औजार, काटने वाले सिलेंड, कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बड़ा कटर, एक रिंच, 4 रम्मी, पेचकस, रिंच, डोंगल, दो मोबाइल, समेत उपकरण मौजूद थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के कूटरचित नंबर प्लेट भी बरामद हुए थे.

पुलिस के अनुसार बदमाश एटीएम लूटने वाले गिरोह के सदस्य हैं. वहीं, मुठभेड़ की सूचना के बाद एसपी और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भी मौके पर पहुंच गए थे. घायल पुलिसकर्मी और बदमाश दोनों का चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं-पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, कैशवैन लूटने वाला शातिर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details