चंदौली : मुख्यालय स्थित चंदौली कोट पर शुक्रवार को हुई फायरिंग मामले में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है. यह वीडियो फायरिंग की घटना से ठीक पहले का बताया जा रहा है. जिसमें एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग लाठी डंडे से लैश होकर घर में दाखिल हुए और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.
ये लोग इस हमले में दो लोगों को घायल कर वहां से भाग गए. इसके थोड़ी देर बाद कुछ युवक पहुंचे और परिसर गोलियों की आवाज से गूंज उठा. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है.
पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. यह विवाद शुक्रवार को धान की कटाई को लेकर सामने आया. जब एक भाई तुंगनाथ सिंह ने अन्य भाइयों के धान की कटाई के लिए अपने खेत में से हार्वेस्टर जाने से मना कर दिया.
इसके चलते धान की कटाई नहीं हो सकी. वहीं इसे लेकर कहासुनी इतनी बढ़ी कि मारपीट की नौबत आ गई. इस दौरान करीब दोपहर 3:28 बजे एक पक्ष तुंगनाथ सिंह अपने लड़कों के साथ उनके घर में घुस आए और नामवर सिंह और छोटे भाई केदार नाथ सिंह पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
इसी बीच उनके पुत्र अखिलेश सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह ने धारदार हथियार से उन पर प्रहार कर किया जबकि अंबरीश सिंह, सत्यम सिंह, दिलीप सिंह ने लाठी डंडे से मारपीट की. इस घटना में केदारनाथ के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.
इसे भी पढ़ें:बेखौफ अपराधी: फिल्मी अंदाज में हमलावरों ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां सिर में गंभीर चोट की वजह से केदारनाथ सिंह को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. यह मामला यहीं समाप्त नहीं हुआ.