उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: दुर्गा पूजा समिति के गेट में शरारती तत्व ने लगाई आग - चंदौली की खबरें

उत्तर प्रदेश के चंदौली में धरौली चौकी के कांटा गांव में शरारती तत्व ने दुर्गा मंदिर के पास पूजा पंडाल से 500 मीटर दूरी पर बने स्वागत गेट को जला दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और शरारती तत्व को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने शराब के नशे में स्वागत गेट जलाया.

By

Published : Oct 5, 2019, 9:13 PM IST

चंदौली:सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी के कांटा गांव में शरारती तत्व ने दुर्गा मंदिर के पास पूजा पंडाल से 500 मीटर दूरी पर बने स्वागत गेट को जला दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया और शरारती तत्व को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई.

आरोपी ने शराब के नशे में स्वागत गेट जलाया.

शराब के नशे में स्वागत गेट जलाया

  • मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव का है.
  • गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जाता है.
  • जिससे लगभग 500 मीटर दूर पर एक स्वागत गेट बनाया गया था.
  • जिसे शरारती तत्व अनिल यादव ने रात में जलाने का प्रयास किया.
  • गेट के न जलने पर उसने शराब के नशे में बैनर को फाड़ने का प्रयास किया.
  • सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
  • शिकायत के आधार पुलिस ने आरोपी अनिल को हिरासत में ले लिया.

अनिल यादव नामक व्यक्ति द्वारा लड़ाई-झगड़े होने के कारण शराब के नशे में स्वागत गेट पर लगे हुए बैनर को जलाने का प्रयास किया गया, बैनर न जलने के कारण उसके द्वारा फाड़ दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
-प्रेमचंद, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details